चिकित्सा गाइड
चिकित्सा गाइड ( द्वितीय संस्करण ) में बिमारीयों की व्याख्या की है जिसमे हर बिमारी का परिचय , कारण चिन्ह व लक्षण , निदान , एलोपेथीक व आयुर्वेदिक उपचार शामिल किया है । इसके साथ ही इसमें संक्षिप्त शब्दावली , बच्चों के लिये दवा की मात्रा की गणना करना आदि शामिल किया है । इस पुस्तक को पाठको ने काफी सराहा है। आलोचक भी प्रसंशा करते नजर आ रहे हैं । कई यूटुबर्स ने इसकी प्रशंसा में “रिव्यू विडीयोज” बनाये है ।


चिकित्सा गाइड
चिकित्सा गाइड ( द्वितीय संस्करण ) में बिमारीयों की व्याख्या की है जिसमे हर बिमारी का परिचय , कारण चिन्ह व लक्षण , निदान , एलोपेथीक व आयुर्वेदिक उपचार शामिल किया है । इसके साथ ही इसमें संक्षिप्त शब्दावली , बच्चों के लिये दवा की मात्रा की गणना करना आदि शामिल किया है । इस पुस्तक को पाठको ने काफी सराहा हो । आलोचक भी प्रसंशा करते नजर आ रहे हैं । कई यूटुबरस ने इसकी प्रशंसा में रिव्यू विडीयोज ” बनाये है ।
Key Features of book
इस संस्करण में बच्चों के लिये उपचार , जनरल मेडीकल प्रेक्टीसनर्स के लिये उपयोगी प्रोसिजर्स तथा संक्षिप्त शब्दावली तथा आयूर्वेदिक उपचार नामक अध्याय जोड़े गये है।
Diagnosis & Allopathic Treatment
Pediatric Drug Dose Calculation
Ayurvedic
Treatment
ABOUT AUTHOR

लेखक कैलाश बन्जारा मुलत: राजस्थान के निवासी है। इनका जन्म 16 अप्रेल 1992 को राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के एक छोटे से गाँव सिन्धी कुआ (खण्डेल) में हुआ। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव से ही पूरी की। इसके बाद इन्होंने 10+2 विज्ञान संकाय में चित्तौडग़ढ़ जिले से पूर्ण की। इसके बाद इन्होंने अपनी मेडीकल की पढ़ाई नाथद्वारा, भीलवाड़ा तथा उदयपुर से पूरी की। आप सन् 2009 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए है। सन् 2013 में आपने जनरल मेडिकल प्रेक्टिस के क्षेत्र में कदम रखा। जनरल मेडिकल प्रेक्टिस करते हुये इन्हें अहसास हुआ कि चिकित्सा के क्षेत्र में खासकर जनरल मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के लिये अंग्रेजी साहित्य की तो भरमार है। लेकिन हमारे देश में यह साहित्य हिन्दी में उपलब्ध नहीं है। जबकि आज भी बड़ा तबका हिन्दी भाषी है और हिन्दी में ज्ञान पाने में सहजता महसूस करता है। उन्होंने पाया कि हिन्दी में चिकित्सा ग्रन्थों की कमी है। उस वजह से जनरल मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को चिकित्सा का समुचित ज्ञान पाने में कठिनाई हो रही है। तभी उन्होंने ठानी कि वह हिन्दी भाषा मैं साहित्य की रचना करेंगे। उन्होंने इसे अपना लक्ष्य बना लिया और परिणामस्वरूप आपकी प्रथम पुस्तक “अथ Rx (An updated Handbook for General medical practitioners) “अस्तित्व में आयी। सन् 2014 में रंजन प्रकाशन बरेली उत्तर प्रदेश ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया। इस पुस्तक को पाठको ने हाथों हाथ लिया एवं काफी प्रशंसा मिली। यहाँ तक कि आलोचकों ने भी इसे सराहा। इस प्रकार आपकी प्रथम पुस्तक काफी सफल रही। तभी उन्हें विचार आया कि डिजिटल क्रान्ति की वजह से पाठक डिजिटल के साहित्य की तलाश में रहते हैं और यह एक ज्ञान पाने का अच्छा माध्यम बनता जा रहा है। अत: आपने अपना यूट्यूब चैनल “चिकित्सा गाइड” बनाया। जिसके माध्यम से आप वीडियोस के द्वारा जनरल मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को प्रशिक्षित करते है। इसके बाद आपने अपनी प्रथम पुस्तक में समय के साथ चिकित्सा क्षेत्र में आये बदलावो एवं सुधारों को शामिल करके सन् 2020 में इसका नविन संस्करण जिसका नाम “चिकित्सा गाइड (for General medical Practitioner}” को आर्या पब्लिकेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन उदयपुर राजस्थान के सहयोग से प्रकाशित कराया।
kailash banjara
Book Author
अथ Rx
हमारी भारतीय संस्कृति में अथ शब्द का प्रयोग मंगलाचरण की भांति प्रयुक्त होता है। किसी रोगी का औषधीय व्यवस्था-पत्र बनाते समय यदि अथ शब्द का प्रथम प्रयोग कर दिया जाए तो चिकित्सक की रोगी के रोग उन्मूलन की इच्छा के साथ ही उस परमपिता परमात्मा की इच्छा भी जुड़ जाती है और रोगी को एक आध्यात्मिक व दैवीय बल मिलता है जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ होने लगता है। आधुनिक चिकित्सक Medicine prescribe करने से पूर्व Rx का प्रयोग करते जिसका शब्दिक अर्थ है कि आप लीजिए। यह भी चिकित्सीय सलाह से पूर्व शुभ-भावना, सद्इच्छा और स्वस्थ्य कामना का द्योतक है। इस पुस्तक को पढ़कर आप जिस भी रोगी को दवाई लिखेंगे वह ईश्वरीय प्रसाद बनकर उसको लगेगी। ऐसा मेरा विश्वास है। इससे चिकित्सक का कर्तापन भी समाप्त होगा व ईश्वर को स्मरण करते हुए दवाई लिखने पर चिकित्सक की रोगी को ठीक करने की जिम्मेदारी कम, ईश्वर की ज्यादा हो जाएगी।
₹ 199

अथ Rx - प्रकाशकीय

हमारी भारतीय संस्कृति में अथ शब्द का प्रयोग मंगलाचरण की भांति प्रयुक्त होता है। किसी रोगी का औषधीय व्यवस्था-पत्र बनाते समय यदि अथ शब्द का प्रथम प्रयोग कर दिया जाए तो चिकित्सक की रोगी के रोग उन्मूलन को इच्छा के साथ ही उस परमपिता परमात्मा की इच्छा भी जुड़ जाती है और रोगी को एक आध्यात्मिक व दैवीय बल मिलता है जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ होने लगता है। आधुनिक चिकित्सक Medicine prescribe करने से पूर्व Rx का प्रयोग करते जिसका शब्दिक अर्थ है कि आप लीजिए। यह भी चिकित्सीय सलाह से पूर्व शुभ-भावना, सद्इच्छा और स्वस्थ्य कामना का द्योतक है। इस पुस्तक को पढ़कर आप जिस भी रोगी को दवाई लिखेंगे वह ईश्वरीय प्रसाद बनकर उसको लगेगी। ऐसा मेरा विश्वास है। इससे चिकित्सक का कर्तापन भी समाप्त होगा व ईश्वर को स्मरण करते हुए दवाई लिखने पर चिकित्सक की रोगी को ठीक करने की जिम्मेदारी कम, ईश्वर की ज्यादा हो जाएगी।
₹ 199
WHAT READERS SAYS

चिकित्सा गाइड ''For General Medical Practitioners"
₹ 375
Sign up for the newsletter from updates on Robinson's writing, events and more.
Video Gallery





































