चिकित्सा गाइड : For General Medical Practitioners (1st Edition)
₹199.00
हमारी भारतीय संस्कृति में अथ शब्द का प्रयोग मंगलाचरण की भांति प्रयुक्त होता है। किसी रोगी का औषधीय व्यवस्था-पत्र बनाते समय यदि अथ शब्द का प्रथम प्रयोग कर दिया जाए तो चिकित्सक की रोगी के रोग उन्मूलन की इच्छा के साथ ही उस परमपिता परमात्मा की इच्छा भी जुड़ जाती है और रोगी को एक आध्यात्मिक व दैवीय बल मिलता है जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ होने लगता है। आधुनिक चिकित्सक Medicine prescribe करने से पूर्व Rx का प्रयोग करते जिसका शब्दिक अर्थ है कि आप लीजिए। यह भी चिकित्सीय सलाह से पूर्व शुभ-भावना, सद्इच्छा और स्वस्थ्य कामना का द्योतक है। इस पुस्तक को पढ़कर आप जिस भी रोगी को दवाई लिखेंगे वह ईश्वरीय प्रसाद बनकर उसको लगेगी। ऐसा मेरा विश्वास है। इससे चिकित्सक का कर्तापन भी समाप्त होगा व ईश्वर को स्मरण करते हुए दवाई लिखने पर चिकित्सक की रोगी को ठीक करने की जिम्मेदारी कम, ईश्वर की ज्यादा हो जाएगी।